Site icon Hindi Dynamite News

एनएमआरसी ने सेक्टर 142 से बॉटनिकलगार्डन तक मेट्रो की डीपीआर को डीपीआर दी

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने कल अपने बोर्ड की 38 वीं बैठक में सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो रेल चलाने के लिए बनाई गई डीपीआर को मंजूरी दे दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनएमआरसी ने सेक्टर 142 से बॉटनिकलगार्डन तक मेट्रो की डीपीआर को डीपीआर दी

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने कल अपने बोर्ड की 38 वीं बैठक में सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो रेल चलाने के लिए बनाई गई डीपीआर को मंजूरी दे दी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एनएमआरसी की मीडिया प्रभारी निशा वधावन ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक नए मेट्रो लाइन का प्रस्ताव पास हो गया है जिसके बाद नोएडा के दूरदराज वाले सेक्टर से दिल्ली एयरपोर्ट जाना आसान हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने अपनी 38वीं बोर्ड बैठक में प्रस्तावित सेक्टर-142 – बॉटनिकल गार्डन मेट्रो खंड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के माध्यम से दिल्ली हवाई अड्डे (टर्मिनल-1) तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम द्वारा जारी किये गये एक बयान में कहा गया है कि नोएडा के सेक्टर-142 तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन कॉरिडोर 11.56 किमी का होगा और पूरे कॉरिडोर में आठ स्टेशन होंगे। इसके निर्माण में करीब 2,254.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बयान के मुताबिक बॉटेनिकल गार्डन इस लाइन का पहला स्टेशन है। यहां मजेंटा लाइन पहले से चल रही है, इसलिए एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी से ग्रेटर नोएडा के मुसाफिरों को सीधे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) तक कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

इसी तरह बॉटेनिकल गार्डन से डीएमआरसी की ब्लू लाइन संचालित है। इस लाइन से मुसाफिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे और बस स्टेशन से जुड़ जाएंगे। इसका फायदा सीधे नोएडा वासियों को मिलेगा।

 

Exit mobile version