Site icon Hindi Dynamite News

NMDC ने बढ़ाये कुछ घातु के दाम, जानें लोहे और फाइन्स का भाव

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप के दाम 100 रुपये बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 4,500 रुपये प्रति टन करने की मंगलवार को घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NMDC ने बढ़ाये कुछ घातु के दाम, जानें लोहे और फाइन्स का भाव

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप के दाम 100 रुपये बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 4,500 रुपये प्रति टन करने की मंगलवार को घोषणा की।

एनएमडीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि लौह अयस्क फाइंस के दाम भी 200 रुपये बढ़ाकर 4,110 रुपये प्रति टन किए गए हैं। कंपनी ने कहा कि नए दाम मंगलवार से प्रभाव में आ गए हैं और इनमें अन्य प्रकार के कर एवं शुल्क शामिल नहीं हैं।

लंप अयस्क और उच्च ग्रेड वाले लोहे में 65.53 प्रतिशत लौह होता है जबकि फाइंस में यह 64 फीसदी या इससे भी कम होता है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने इससे पहले दो फरवरी को लौह अयस्क ‘लंप’ एवं ‘फाइंस’ के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 4,400 प्रति टन करने की घोषणा की थी। जबकि कमतर गुणवत्ता वाले अयस्क फाइन्स की कीमत 3,910 रुपये प्रति टन की गई थी।

Exit mobile version