Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: नीतीश ने जीविका दीदियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: नीतीश ने जीविका दीदियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की

मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जीविका दीदियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की।

मधुबनी जिले में अपनी समाधान यात्रा के क्रम में नीतीश जीविका दीदियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जीविका दीदियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्ष 2006 में ही राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूह का विस्तार करने का निर्णय लिया था, उस समय स्वयं सहायता समूह की संख्या काफी कम थी। सरकार ने इसका नामकरण जीविका समूह किया। विश्व बैंक से कर्ज लेकर इस काम को आगे बढ़ाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जीविका समूह के बारे में तत्कालीन केंद्र सरकार को जब मालूम हुआ तो केंद्रीय मंत्री ने बिहार आकर जीविका समूह के कार्यों को देखा। जीविका समूह से प्रभावित होकर भारत सरकार ने स्वयं सहायता समूह का नामकरण आजीविका किया।’’

कुमार ने कहा, ‘‘पहले परिवार में सिर्फ पुरुष ही काम करते थे अब महिलायें भी काम करने लगी हैं। इससे परिवार की स्थिति बेहतर हुई है। अब 10 लाख से अधिक जीविका समूहों का गठन हो गया है, जिससे लगभग एक करोड़ 30 लाख महिलायें जुड़ी हैं।’’

सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। संवाद कार्यक्रम में विभिन्न जीविका समूह के माध्यम से कार्य करनेवाली 9 जीविका दीदियों ने अपने-अपने अनुभव मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किये। जीविका दीदियों ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद अपने जीवन स्तर में हुए बदलाव की चर्चा की।

Exit mobile version