Site icon Hindi Dynamite News

विपक्ष मजबूत करने के लिए नितिश ने की येचुरी से मुलाकात, जानिये खास बातें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए व्यापक विपक्षी एकजुटता सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विपक्ष मजबूत करने के लिए नितिश ने की येचुरी से मुलाकात, जानिये खास बातें

नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए व्यापक विपक्षी एकजुटता सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ चर्चा की।

नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद येचुरी ने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद गति पकड़ चुकी है और अगले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन राज्यों के स्तर पर होगा।

जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इन बैठकों में यह तय किया गया कि अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के साथ साथ देश के लिए ‘विपक्ष का दृष्टिकोण’ सामने रखा जाएगा।

खरगे और राहुल ने नीतीश के साथ बैठक को ऐतिहासिक करार दिया था। दूसरी तरफ, जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार साबित होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीतीश के साथ मुलाकात के बाद येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वापमंथियों की हमेशा से यह राय रही है कि जितनी भी धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक पार्टियां हैं, उनको साथ आना होगा। देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है। भाजपा और केंद्र सरकार को 2024 के चुनाव में हराने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ लाने की प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है।

पश्चिम बंगाल और केरल में गठबंधन से जुड़े सवाल पर माकपा महासचिव ने कहा, ‘‘सीटों का तालमेल राज्यों के आधार पर होगा। केरल में हम और कांग्रेस आमने-सामने होंगे। वहां की रणनीति अलग होगी। इसलिए यह गठबंधन राज्यों के स्तर पर होगा।’’

उनका यह भी कहना था कि और दलों से बातचीत हो रही है और जल्द विपक्षी दलों की एक बैठक होगी।

नीतीश कुमार अतीत में कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं।

इसी साल फरवरी में कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो भाजपा 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी।

Exit mobile version