Site icon Hindi Dynamite News

लखवाड़ बांध के लिए नितिन गडकरी के साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सहमति पत्र पर किये हस्ताक्षर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून के पास यमुना पर बहुउद्देश्‍यीय लखवाड़ परियोजना के निर्माण के लिए उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, हरियाणा और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्रियों के साथ सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखवाड़ बांध के लिए नितिन गडकरी के साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सहमति पत्र पर किये हस्ताक्षर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में नदियों से जुड़े एक कार्यक्रम में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे जिनमें जयराम ठाकुर, अरविंद केजरीवाल, वसुंधरा राजे, योगी आदित्यनाथ, त्रिवेंद्र सिंह रावत और मनोहर लाल हैं। 

 

गडकरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि आने वाले लगभग 20 से 25 साल तक दिल्ली में पानी की कोई दिक्कत नही रहेगी।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

 

बता दें कि लखवाड़ परियोजना के तहत उत्‍तराखंड में देहरादून जिले के लोहारी गांव के पास यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा कंक्रीट का बांध बनाया जाना है। बांध के जल से 33 हजार 780 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। इसके अलावा इससे यमुना बेसिन क्षेत्र वाले छह राज्यों में घरेलू तथा औद्योगिक इस्तेमाल और पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। परियोजना से 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। 

Exit mobile version