Site icon Hindi Dynamite News

एनआईटी के छात्रों ने रसोइयों को जमकर पीटा, तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित, वीडियो वायरल, जानिये क्यों मचा बवाल

असम के सिलचर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में छात्रों के एक समूह द्वारा मोबाइल फोन चोरी के संदेह में रसोइयों से मारपीट करने के बाद तीन निजी सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनआईटी के छात्रों ने रसोइयों को जमकर पीटा, तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित, वीडियो वायरल, जानिये क्यों मचा बवाल

सिलचर: असम के सिलचर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में छात्रों के एक समूह द्वारा मोबाइल फोन चोरी के संदेह में रसोइयों से मारपीट करने के बाद तीन निजी सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

मोबाइल फोन चुराने का आरोप लगाते हुए छात्रों द्वारा तीन रसोइयों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जांच शुरू कर दी है और संस्थान ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह परिसर में हुई और इसका वीडियो सप्ताहांत में सार्वजनिक हुआ।

उन्होंने बताया कि इस घटना को रोकने में विफल रहे तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच के लिए संस्थान ने 15 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है, जिसे चार अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

Exit mobile version