Site icon Hindi Dynamite News

नीसा ने केंद्र सरकार पर लगाया प्राइवेट स्कूलों की अनदेखी का आरोप

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में नीसा नामक संस्था ने केंद्र सरकार पर प्राइवेट स्कूलों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सरकार से डीबीटी योजना को लागू करने की मांग की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नीसा ने केंद्र सरकार पर लगाया प्राइवेट स्कूलों की अनदेखी का आरोप

नई दिल्ली: रामलीला मैदान के मंच से नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (नीसा) ने भारत सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए सरकार से देश के सभी स्कूली बच्चों को एक समान अधिकार देने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पॉलिटिकल फ्रॉड बंद होना चाहिए। आज शिक्षा के नाम पर शिक्षकों व अभिभावकों को कड़ी नियम व कानून के तहत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सरकार की कमी के कारण आज शिक्षकों में भय का माहौल है, जो शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करते हैं आज उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी बात पर अवश्य ध्यान देंगे।

Exit mobile version