आजमगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ के बड़े भाई सड़क हादसे में घायल

भोजपुरी फिल्म अभिनेता और आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के बड़े भाई गुरूवार को बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2022, 7:31 PM IST

बाराबंकी: भोजपुरी फिल्म अभिनेता और आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के बड़े भाई गुरूवार को बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर निरहुआ के भाई विजय लाल यादव अपने साथियों के साथ लखनऊ से आजमगढ़ कार से जा रहे थे कि सुबेहा क्षेत्र के पास उनकी फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गंभीर अवस्था में घायलों को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 30 June 2022, 7:31 PM IST

No related posts found.