Site icon Hindi Dynamite News

PM Shri Scheme: पीएम श्री योजना के लिए नौ हजार स्कूलों का चयन, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्रालय ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के लिए देशभर से करीब 9,000 स्कूलों का चयन किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Shri Scheme: पीएम श्री योजना के लिए नौ हजार स्कूलों का चयन, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के लिए देशभर से करीब 9,000 स्कूलों का चयन किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि पीएम श्री का दर्जा पाने के लिए आवेदन के योग्य पाए गए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों समेत 2.5 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों में से इन स्कूलों को चुना गया है। इन स्कूलों का मूल्यांकन छह व्यापक मापदंडों के आधार पर किया गया।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने लगभग 9000 स्कूलों का चयन किया है। हम उनसे बहुत संतुष्ट हैं और जल्द ही स्कूलों के नामों के बारे में घोषणा करेंगे।'

पीएम श्री केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक नयी योजना है। इस योजना के तहत 14500 स्कूलों को आधुनिक व बेहतर बनाया जाएगा।

Exit mobile version