प्रयागराज: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को यहां धूमनगंज, तेलियरगंज समेत कई जगहों पर छापेमारी की। एऩआईए की एक टीम शिवकुटी थानाक्षेत्र में तेलियरगंज के मेहदौरी में सामाजिक कार्यकर्ता सीमा आजाद के घर पर तलाशी अभियान चला रही है।
सीमा आजाद के पति विश्व विजय ने मीडिया से कहा, ‘‘एनआईए क्या तलाशी कर रही है, यह तो एनआईए ही बताएगी, लेकिन देश में होने जा रहे चुनावों को देखते हुए मौजूदा सरकार एनआईए जैसी संस्थाओं के माध्यम से लोगों का उत्पीड़न कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एनआईए ने हमें तलाशी वारंट दिखाया और अब इनकी टीम हमारे घर में एक-एक पन्ने को खंगाल रही है। इन लोगों ने हमारा लैपटॉप, मोबाइल फोन सुबह से बंद कर रखा है।’’
इस बीच, पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर, सीमा आजाद के घर पहुंचे हैं और वह सीमा आजाद के घर के बाहर लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

