Site icon Hindi Dynamite News

NIA ने PFI के ‘मॉड्यूल’ से जुड़े मामले में उप्र के निवासी को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के बिहार में एक संदिग्ध ‘मॉडयूल’ की अपनी जांच के तहत उत्तर प्रदेश के एक निवासी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NIA ने PFI के ‘मॉड्यूल’ से जुड़े मामले में उप्र के निवासी को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के बिहार में एक संदिग्ध ‘मॉडयूल’ की अपनी जांच के तहत उत्तर प्रदेश के एक निवासी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किया गया अनवर राशिद नाम का व्यक्ति मामले में 14वां आरोपी है। यह मामला शुरूआत में, पिछले साल 12 जुलाई को बिहार के फुलवारी शरीफ पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और संघीय एजेंसी ने 10 दिन बाद इसे पुन:दर्ज किया था।

अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल को राशिद के घर में ली गई तलाशी के दौरान जब्त कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल उपकरणों और पत्रों की विस्तृत जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच में यह खुलासा हुआ कि राशिद प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया) का पूर्व सदस्य है और वह अभी बिहार तथा उत्तर प्रदेश में पीएफआई के कई सदस्यों से जुड़ा हुआ है, जिनमें अतहर परवेज नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है जो प्राथमिकी में नामजद है और पिछले साल 12 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया गया था।’’

 

Exit mobile version