Site icon Hindi Dynamite News

एनएचपीसी गुजरात में पनबिजली परियोजना में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

र्सावजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी ने गुजरात के छोटा उदयपुर में 750 मेगावाट क्षमता की कुप्पा पंप्ड पनबिजली भंडारण परियोजना में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर शुरुआती समझौता किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनएचपीसी गुजरात में पनबिजली परियोजना में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

नयी दिल्ली: र्सावजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी ने गुजरात के छोटा उदयपुर में 750 मेगावाट क्षमता की कुप्पा पंप्ड पनबिजली भंडारण परियोजना में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर शुरुआती समझौता किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने बयान में कहा कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में कदम उठाते हुए एनएचपीसी ने तीन जनवरी, 2024 को 750 मेगावाट क्षमता की कुप्पा पंप्ड पनबिजली भंडारण परियोजना में निवेश के लिए गुजरात पावर कॉरपोरेशन (जीपीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

बयान के मुताबिक, ‘वाइब्रेंट गुजरात’ के तहत गांधीनगर में सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

बयान में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्य के ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई की मौजूदगी में जीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अरुण महेश बाबू और एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक (नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन) वी श्रीवास्तव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार, एनएचपीसी गुजरात के छोटा उदयपुर में प्रस्तावित 750 मेगावाट क्षमता की कुप्पा पंप्ड पनबिजली भंडारण परियोजना में अनुमानित 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बयान में कहा गया है कि इस परियोजना के कार्यान्वयन से रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

 

Exit mobile version