महराजगंज: 2015 बैच के युवा आईएएस पवन कुमार अग्रवाल की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर पहली तैनाती महराजगंज जिले में हुई है। नवागत सीडीओ मूलरुप से राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं। यहां आने से पहले वे सुल्तानपुर व गाजियाबाद जिले में काम कर चुके हैं। गाजियाबाद में इन्होंने काफी शानदार काम किया।
अब उनकी नयी चुनौती महराजगंज में है। यहां इन्हें कुछ ही दिनों बाद लोक सभा चुनाव जैसे बेहद अहम कार्यक्रम को संपादित कराना है।
इन्हीं सब बातों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची नवागंतुक सीडीओ से मिलने और यहां उनका विशेष साक्षात्कार किया और जाना कि यहां पर उनके सरकारी काम-काज के एजेंडे में क्या-क्या है?
पवन ने कहा कि जनता की सेवा और शासन की नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही वे अपने उच्च अधिकारियों और कनिष्ठ सहयोगियों के साथ टीम भावना लेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कुछ ही दिनों बाद होने जा रहे लोक सभा के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हो।
अग्रवाल ने ये भी कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं से को गरीबों में लाभांवित करवाया जाएगा।
इसके साथ ही किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत पर वे कठोर कार्यवाही करेंगे। वहीं जो भी अधिकारी शिकायत या अपने कार्य के प्रति लापरवाही करते मिलेंगे तो उन पर कार्यवाही निश्चित होगी।

