Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नवागत सीडीओ और 2015 बैच के युवा आईएएस पवन कुमार अग्रवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर लाइव..

महराजगंज के नवागत सीडीओ और 2015 बैच के युवा आईएएस पवन कुमार अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। पढ़ें क्या-क्या-कहा पवन कुमार अग्रवाल ने..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नवागत सीडीओ और 2015 बैच के युवा आईएएस पवन कुमार अग्रवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर लाइव..

 

महराजगंज2015 बैच के युवा आईएएस पवन कुमार अग्रवाल की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर पहली तैनाती महराजगंज जिले में हुई है। नवागत सीडीओ मूलरुप से राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं। यहां आने से पहले वे सुल्तानपुर व गाजियाबाद जिले में काम कर चुके हैं। गाजियाबाद में इन्होंने काफी शानदार काम किया। 

अब उनकी नयी चुनौती महराजगंज में है। यहां इन्हें कुछ ही दिनों बाद लोक सभा चुनाव जैसे बेहद अहम कार्यक्रम को संपादित कराना है।

इन्हीं सब बातों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची नवागंतुक सीडीओ से मिलने और यहां उनका विशेष साक्षात्कार किया और जाना कि यहां पर उनके सरकारी काम-काज के एजेंडे में क्या-क्या है? 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जिले के पुलिस महकमे की बड़ी खबर.. पनियरा निचलौल में नये थानेदारों की नियुक्ति

पवन ने कहा कि जनता की सेवा और शासन की नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही वे अपने उच्च अधिकारियों और कनिष्ठ सहयोगियों के साथ टीम भावना लेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कुछ ही दिनों बाद होने जा रहे लोक सभा के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हो।

डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो चीफ शिवेंद्र चतुर्वेदी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते आईएएस पवन कुमार अग्रवाल

अग्रवाल ने ये भी कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं से को गरीबों में लाभांवित करवाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जनता और पुलिस के बीच भरोसे के तीन माह.. युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान ने स्थापित किया जनता से सीधा संवाद

इसके साथ ही किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत पर वे कठोर कार्यवाही करेंगे। वहीं जो भी अधिकारी शिकायत या अपने कार्य के प्रति लापरवाही करते मिलेंगे तो उन पर कार्यवाही निश्चित होगी।

Exit mobile version