Site icon Hindi Dynamite News

Mundka Fire: दिल्ली के भीषण मुंडका अग्निकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, बिल्डिंग मालिक की तलाश

राजधानी दिल्ली के मुंडका अग्निकांड मामले में पुलिस ने शनिवार को एक निजी कंपनी के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जिस इमारत में हादसा हुआ उसके मालिक की तलाश की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mundka Fire: दिल्ली के भीषण मुंडका अग्निकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, बिल्डिंग मालिक की तलाश

नयी दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका अग्निकांड मामले में पुलिस ने शनिवार को एक निजी कंपनी के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि जिस इमारत में हादसा हुआ उसके मालिक की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गैर गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। मकान मालिक मनीष लाकड़ फरार है तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में शुक्रवार शाम को चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मृत्यु हो गई और करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। (वार्ता)

Exit mobile version