लो आ गया 5 मिनट में चार्ज होने वाला स्मार्टफ़ोन

स्मार्टफ़ोन यूज़ करने वालो के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई हैं। खबरों की माने तो अगले साल तक सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होने वाला स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आ सकता है। जिसे आप सिर्फ 5 मिनट में चार्ज करके लगातार 5 घंटो तक चला सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2017, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: स्मार्टफ़ोन को जल्द से जल्द चार्ज करने वाली तकनीक का प्रदर्शन पहली बार साल 2015 में किया गया था। इसके मुख्य अधिकारी डोरोन मायर्सडोर्फ़ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उम्मीद है कि इसका उत्पादन साल 2018 में शुरू हो सकता है।

एक इंटरव्यू के दौरान डोरोन ने कहा था कि उनकी कंपनी की बैटरी में ऐसी सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा जो इसे दूसरे मोबाइल में यूज़ होने वाली बैटरियों से अलग होगी। यानी इस प्रक्रिया में एनोड से कैथोड को आयंस तेज़ी से ट्रांसफर होगें और बैटरी जल्द चार्ज होगीं। दावा किया गया है कि इस तकनीक में नैनो मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

Published : 
  • 13 May 2017, 5:27 PM IST

No related posts found.