Delhi Kanjhawala Case: कंझावला हॉरर केस में नया खुलासा, स्कूटी पर सवार थी एक और लड़की, देखिये CCTV फुटेज

राजधानी दिल्ली के कंझावला हॉरर केस में एक नया खुलासा हुआ है। इस मामले में नया सीसीटीवी सामने आया है। मृतक लड़की और उसकी सहेली होटल से स्कूटी पर सवार होकर एक साथ घर से निकले थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2023, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में लड़की को 10-12 किलोमीटर तक घसीटने के दिल दहलाने वाले मामले में नया खुलासा हुआ है। इस घटना से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना से पहले मृतक लड़की और उसकी सहेली एक होटल से एक साथ उसी स्कूटी में सवार होकर निकले थे, जो बाद में दुर्घटना का शिकार हुआ। हादसे के वक्त वो दूसरी लड़की भी मृतक लड़की के साथ थी। पुलिस ने भी इस सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि की है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिले सीसीटीवी फुटेज में मृतक लड़की अंजलि रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है। होटल के बाहर काफी लोग खड़े हैं। सीसीटीवी में मृतक अंजलि के साथ उसकी दोस्त भी नजर आ रही है और दोनों स्कूटी में सवार होकर घर के लिये निकलते दिख रहे हैं। होटल से अंजलि की दोस्त स्कूटी चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक रास्ते में कुछ देर बाद अंजलि कहती है कि वह स्कूटी चलाएगी। इसके बाद वह आगे स्कूटी चलाने लगती है और उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है। इसके कुछ देर बाद ही उनकी स्कूटी को आरोपियो की कार टक्कर मार देती है। हादसे में दूसरी लड़की को हल्की-फुल्की चोटें आती है और वह मौके से अपने घर चली जाती है। 

कार की टक्कर से अंजली का पैर या कोई बॉडी पार्ट कार के एक्सेल में फंस गया, जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 13 किमी तक घसीटते रहे और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Published : 
  • 3 January 2023, 11:50 AM IST

No related posts found.