Site icon Hindi Dynamite News

‘ये है मोहब्बतें’ में जब अजनबी की तरह मिले रमन-इशिता

स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में रमन भल्ला और इशिता की मुलाकात बुडापेस्ट में होती है जहां वे दोनों बिल्कुल अजनबी की तरह एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘ये है मोहब्बतें’ में जब अजनबी की तरह मिले रमन-इशिता

मुंबई: स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में रमन भल्ला और इशिता की मुलाकात बुडापेस्ट में होती है जहां वे दोनों बिल्कुल अजनबी की तरह एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। 

अपने ट्विटर अकाउंट पर इशिता ने नये प्रोमो को शेयर किया और लिखा कि ‘शो वही, तस्वीर नई’। इस सीरियल में भल्ला परिवार की मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
हाल ही के एपिसोड में भल्ला परिवार की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई थीं जब रुही ने परिवार के निर्णयका विरोध किया। रुही ने साफ कह दिया था कि वह निखिल से ही विवाह करके रहेगी। भल्ला परिवार निखिल के गलत इरादों की वजह से इस विवाह का विरोध कर रहा था। इसके बाद घर में खूब हंगामा हुआ व पीहू व अनन्या के बीच लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में अन्नया की सीढियों पर से गिरने की वजह से मौत हो गई व इस मौत का आरोप इशिता ने अपने सर ले लिया।न्यायालय ने इशिता को दोषी ठहराते उम्रकैद की सजा दी।

 

Exit mobile version