Bollywood: प्रभास की फिल्म आदिपुरूष का नया पोस्टर रिलीज

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2022, 12:33 PM IST

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।आदिपुरुष के पोस्टर में प्रभास, प्रभु श्री राम के अवतार में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे वानर सेना दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: प्रभास के साथ सालार में काम करेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन

आदिपुरुष का नया पोस्टर प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को आईमैक्स और 3डी में थिएटर्स में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इस सुपरस्टार के साथ आएंगी नजर, इस फिल्म में मिली एंट्री

” फिल्म के निर्देशक ओम राउत भी फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास को को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं।ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। (वार्ता)

Published : 
  • 23 October 2022, 12:33 PM IST

No related posts found.