Site icon Hindi Dynamite News

Bengal Train Accident: बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में भिड़ंत, 5 यात्रियों की मौत, कई घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bengal Train Accident: बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में भिड़ंत, 5 यात्रियों की मौत, कई घायल

सिलिगुड़ी: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास अबसे थोड़ी देर पहले एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में सोमवार सुबह एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई। इस टक्कर में दोनों ट्रेनों की कई बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस और रेल प्रशासन ने इस हादसे में अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि लगभग 30 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Exit mobile version