काठमांडू/नई दिल्ली: नेपाल में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। पुष्प कमल दहल प्रचंड को नेपाल का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। नये प्रधानमंत्री को केपी शर्मा ओली समेत 6 दलों ने समर्थन दे दिया है। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी को सांसदों के समर्थन वाला पत्र सैंपा, जिसके बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त कर दिया है।
नेपाल में नये प्रधानमंत्री को लेकर दिन भर बेहद नाटकीय माहौल रहा। दोपहर तक शेर बहादुर देउबा के पीएम बनने का रास्ता साफ दिखाई दे रहा था, लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिल सका, जिसके बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड को सांसदों ने समर्थन दिया।
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी को सौंपे गये सांसदों के समर्थन पत्र में 165 सांसदों के हस्ताक्षर हैं।
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सभी पार्टियों को प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करने के लिए आज तक ही डेडलाइन दी थी।