Bureaucracy: आखिर क्यों नौकरी छोड़ रहे हैं ब्यूरोक्रेट्स? यूपी कैडर के एक और IAS अफसर ने मांगा वीआरएस, जानिये वजह

उत्तर प्रदेश कैडर के एक और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। पिछले एक साल के दौरान ऐसा करने वाले राज्य कैडर के वह चौथे आईएएस अधिकारी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2023, 1:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर के एक और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। पिछले एक साल के दौरान ऐसा करने वाले राज्य कैडर के वह चौथे आईएएस अधिकारी हैं।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बृहस्पतिवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में तैनात वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी रिग्ज़ियान सैम्फिल ने स्वास्थ्य संबंधित कारणों के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने का अनुरोध किया है।

सैम्फिल पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश कैडर के चौथे आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने वीआरएस मांगा है।

सैम्फिल द्वारा किए गए अनुरोध की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या के आधार पर वीआरएस मांगा गया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि लद्दाख से ताल्लुक रखने वाले सैम्फिल वहां वापस जाएंगे।

इससे पहले, पिछले साल रेणुका कुमार (1987 बैच), जुथिका पाटणकर (1988 बैच) और विकास गोठलवाल (2003 बैच) ने वीआरएस मांगा था।

Published : 
  • 6 July 2023, 1:38 PM IST

No related posts found.