नयी दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव को देश में लोकतंत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए सभी मतदाताओं से अंतर आत्मा की आवाज पर मदान करने की अपील की है।
सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद श्री सिन्हा ने निर्वाचक मंडल में शामिल सभी मतदाताओं से मीडिया के माध्यम से अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और यह देश में लोकतंत्र के बारे में निर्णय करेगा कि देश में लोकतंत्र रहेगा या समाप्त हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि वह सभी मतदाताओं से अपील करते हैं वे अपनी अंतर आत्मा की आवाज पर मतदान करें। उन्होंने कहा , “ यह गुप्त मतदान है। मुझे उम्मीद है कि मतदाता अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे चुनेंगे। (वार्ता)

