Site icon Hindi Dynamite News

उत्तरांचल हीरोज का विजय अभियान शुरु, अशोका क्लब को 2-0 से हराया

उत्तरांचल हीरोज ने अशोका क्लब को 2-0 से हरा कर डीएसए बी डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तरांचल हीरोज का विजय अभियान शुरु, अशोका क्लब को 2-0 से हराया

नयी दिल्ली: शशांक ममगईं के दो शानदार गोलों की मदद से उत्तरांचल हीरोज ने अशोका क्लब को 2-0 से हरा कर डीएसए बी डिवीजन लीग में पूरे अंक अर्जित किए।

नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक अन्य एकतरफा मुकाबले में कालेजियन्स ने कोलंबस यंग्सटर्स को चार गोलों से परास्त किया।उत्तरांचल के गोल शशांक ने मध्यांतर के बाद किए।

कालेजियन्स के लिए मेहुल ने दो और रोहित व गंगा ने एक एक गोल जमाए। रक्षापंक्ति में उत्तरांचल के कप्तान द्रोण भारद्वाज और शौकत का प्रदर्शन सराहनीय रहा। (वार्ता)

Exit mobile version