Site icon Hindi Dynamite News

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के उपाध्यक्ष एसएम खान ने की रमेश बिधूड़ी की कड़ी निंदा, कहा- सभी लोग दानिश अली के साथ

इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली, के उपाध्यक्ष एसएम खान ने बीएसपी नेता दानिश अली पर विवादित टिप्पणी करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की कड़ी शब्दों में निंदा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के उपाध्यक्ष एसएम खान ने की रमेश बिधूड़ी की कड़ी निंदा, कहा- सभी लोग दानिश अली के साथ

नई दिल्ली: बीएसपी नेता दानिश अली पर संसद में विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की आलोचना कई पार्टियों और लोगों द्वारा की जा रही है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के उपाध्यक्ष एसएम खान ने भी रमेश बिधूड़ी के इस आचरण की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने कहा कि इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सभी सदस्य इस मामले में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ है और वे इस लड़ाई में दानिश अली का पूरा साथ देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व आईआईएस अफसर और कई प्रमुख पदों पर रह चुके एसएम खान ने कहा कि रमेश बिधूड़ी का आचरण निंदनीय और संसदीय नैतिकता के सभी मानदंडों के विपरीत है। भाजपा सांसद का बयान प्रधानमंत्री द्वारा देश और लोगों को एकजुट रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के खिलाफ भी है। 

उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये और लोकसभा अध्यक्ष द्वारा यह मामला संसदीय विशेषाधिकार समिति को भेजा जाना चाहिए।

खान ने कहा कि वे शनिवार को दानिश अली से मिले। वह आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति से भरे हुए हैं क्योंकि सभी धर्मों और समुदायों के लोग उनके साथ हैं और यही ताकत उन्हें मजबूत बनाए हुए हैं। 

उन्होंने इस मुलाकात के दौरान दानिश अली को यह भी बताया कि इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सदस्य दोषी संसद सदस्य बिधूड़ी के खिलाफ उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं। 

खान ने कहा कि यह लड़ाई अकेले दानिश की नहीं है बल्कि देश के उन सभी सही सोच वाले लोगों की लड़ाई है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए काम कर रहे हैं।

Exit mobile version