Site icon Hindi Dynamite News

International Yoga Day: जानिये देश के किस शहर में होगा मौजूदा वर्ष का अंतराष्ट्रीय योग दिवस

अंतराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन दक्षिण भारत के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगर मैसूर में होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International Yoga Day: जानिये देश के किस शहर में होगा मौजूदा वर्ष का अंतराष्ट्रीय योग दिवस

नयी दिल्ली: मौजूदा वर्ष का अंतराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन दक्षिण भारत के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगर मैसूर में होगा, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी करेंगे।

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मैसूर में होगा।

उन्होंने कहा कि आयोजन में भाग लेने के लिए सभी राज्य सरकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभागों के प्रतिनिधि भी आयोजन के भागीदार होेंगे।उन्होेंने कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के वैश्विक आयोजन उगते हुए सूर्य के देश जापान से आरंभ होंगे और न्यूजीलैंड में संपन्न होंगे।

इनका आयोजन संबंधित देश के भारतीय राजदूतावास करेंगे।  सोनोवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महाेत्सव को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 75 दिन पहले से योग के आयोजन का काउंटडाउन शुरु कर दिया गया था।

इसके अंतर्गत 25वें काउंटडाउन में हैदराबाद में योगाभ्यास का आयोजन होगा जिसमें 10 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि इस वर्ष से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से 25 करोड़ से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। (वार्ता)

Exit mobile version