Site icon Hindi Dynamite News

Tata Power: टाटा पावर के तिमाही लाभ में 31 प्रतिशत की उछाल, जानिये कंपनी का शुद्ध मुनाफा

विद्युत उत्पादन से लेकर वितरण तक कारोबार में लगी टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 632 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जोकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 481 करोड़ रुपये था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tata Power: टाटा पावर के तिमाही लाभ में 31 प्रतिशत की उछाल, जानिये कंपनी का शुद्ध मुनाफा

नई दिल्ली: विद्युत उत्पादन से लेकर वितरण तक कारोबार में लगी टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 632 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जोकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 481 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 का उसका शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2156 करोड़ रुपये रहा जोकि वित्त वर्ष 2020-21 में 1,439 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने समेकित रूप से वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में (असाधारण प्रावधानों से पूर्व) कंपनी को 775 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 440 करोड़ रुपये के समेकित शुद्ध लाभ से 76 प्रतिशत अधिक है।

टाटा पावर कंपनी ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए पूरे वित्त वर्ष में (असाधारण प्रावधानों से पूर्व) 61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,928 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1,439 करोड़ रुपये था। (वार्ता)

Exit mobile version