नयी दिल्ली: हंगामा करने के कारण निलंबित राज्यसभा के 20 और लोकसभा के चार सदस्यों ने गांधी प्रतिमा के सामने आज से 50 घंटे का धरना शुरू किया।
राज्यसभा में कागज़ फाड़ने के कारण आज निलंबित हुए आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि निलंबित सांसद शुक्रवार शाम को 5 बजे तक धरने पर बैठेंगे।विपक्षी सदस्य रात में भी गांधी प्रतिमा के पास ही रहेंगे। (वार्ता)

