Site icon Hindi Dynamite News

Electricity Subsidy: केजरीवाल ने किया ऐलान, कहा- आवेदन करके मांग करने वालों को ही मिलेगी बिजली पर सब्सिडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Electricity Subsidy: केजरीवाल ने किया ऐलान, कहा- आवेदन करके मांग करने वालों को ही मिलेगी बिजली पर सब्सिडी

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' से परेशान होकर BJP ने गोवा में चलाया ऑपरेशन कमल

पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाया करती थी। हम लोगों ने मेहनत कर दो-तीन साल के अंदर सारा इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया और दिल्ली में 24 घंटे बिजली आने लगी।

यह भी पढ़ें: थोक महंगाई में राहत, अगस्त में कुछ कम हुईं कीमतें, जानिये पूरी अपडेट

अब कहीं पर लोकल फाल्ट की वजह से थोड़ी देर के लिए बिजली चली जाए, तो यह अलग बात है, लेकिन अमूमन पूरी दिल्ली 24 घंटे बिजली हर जगह आती है।

दिल्ली में बिजली फ्री हो गई। हमने भ्रष्टाचार को खत्म कर किया और जो पैसे की लीकेज थी, उसको रोक कर खूब सरकारी पैसा बचाया और उस पैसे से हमने दिल्ली के लोगों को सुविधाएं दी। (वार्ता)

Exit mobile version