Site icon Hindi Dynamite News

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने आजम खां से की मुलाकात, मेदांता जाकर पिता मुलायम सिंह यादव का भी जाना हाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान पिता मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना। उन्होंने आजम खान से भी मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने आजम खां से की मुलाकात, मेदांता जाकर पिता मुलायम सिंह यादव का भी जाना हाल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को दिल्ली तथा हरियाणा के दौरे पर थे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पिता मुलायम सिंह यादव से मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। अखिलेश यादव ने बीमार पिता का हाल चाल जाना और डॉक्टरों से भी उनकी सेहत को लेकर जरूरी जानकारी ली।  

अखिलेश यादव ने दिल्ली में आजम खां और उनके परिवार के सदस्यों से भी भेंट की। आजम खान कल ही गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। अखिलेश यादव ने रामपुर सदर से विधायक आजम खां से नई दिल्ली में ओखला उनके फ्लैट पर भेंट की।

आजम खां को बीते दिनों माइनर हार्ट अटैक के बाद नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नस ब्लाक होने पर उनकी एंजियोप्लास्टी कर स्टंट डाला गया, जिसके बाद कल गुरुवार को ही उन्हें सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। 

आजम खां और उनके परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।

Exit mobile version