टेनिस सनसनी सानिया पर बनेगी फिल्म, रॉनी स्क्रूवाला ने खरीदे बॉयोपिक राइट्स

बॉलीवुड में सचिन तेंदुलकर, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, ,एमएस धोनी समेत कई मशहूक खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फिल्में बनायी जा चुकी है। जल्द ही इश कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2018, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर,मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, एमएस धोनी, सायना नेहवाल, अभिनव बिंद्रा आदि खिलाड़ियों के जीवन पर बॉलीवुड फिल्में बन चुकी है। अब इस कड़ी में एक और मशहूर खिलाड़ी का नाम जुड़ने जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टेनिस सनसनी के नाम से मशहूर भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा फिल्मकार रॉनी स्क्रूवाला फिल्म बनाने जा रहे हैं। स्क्रूवाला ने सानिया मिर्जा पर बनने वाली बाॅयोपिक के राइट्स खरीद लिए हैं।

गौरतलब है कि सानिया की इस बॉयोपिक के राइट्स खरीदने में कई बॉलीवुड प्रोड्यूसर लगे हुए थे लेकिन अंतिम बाजी रॉनी स्क्रूवाला ने मार ली। इस बाॅयोपिक में सानिया के जिंदगी से जुड़े सभी पहलुओं को दिखाया जायेगा। हाल ही में सानिया मिर्जा ने कहा थि कि यदि मेरे ऊपर बाॅयोपिक बने तो उसमें मेरा किरदार परिणीति चोपड़ा निभाएं।
 

Published : 
  • 3 August 2018, 3:58 PM IST

No related posts found.