Site icon Hindi Dynamite News

केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये आखिर क्यों दिया इस्तीफा..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी गठबंधन से खुद को अलग करने का ऐलान करते हुए मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। आपको बता दें कि कुशवाहा के इस्तीफे से बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

 

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख पिछले कुछ सप्ताहों से बीजेपी और उसके अहम सहयोगी दल के नेता, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे। रालोसपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में दो से ज्यादा सीटें नहीं मिलने के भाजपा के संकेतों के बाद से कुशवाहा नाराज चल रहे थे। दूसरी ओर भाजपा और जदयू के बीच बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन रही थी।

आपको बता दें कि जबसे नीतीश कुमार भाजपा के साथ जुलाई 2017 में आये, तबसे ही कुशवाहा खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। 

Exit mobile version