नई दिल्ली: तेज धूप और गर्मी से परेशान राजधानी वासियों पर शनिवार शाम को इंद्रदेव आखिरकार मेहरबान हो ही गये। मौसम ने भी अचानक करवट बदली जिससे तेज आंधी और बारिश के साथ चारों तरफ अचानक अंधेरा छा गया। दिल्ली में मानसून की यह पहली दस्तक है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ अंधेरा छाने से लोग मौसम का मजा लेने के लिये घरों से बाहर निकलने लगे लेकिन तेज आंधी ने उनका मजा किरकिरा कर डाला। तेज आंधी के कारण पेड़ आदि गिरने की पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर रहना ही उचित समझा।
माना जा रहा है कि इसी के साथ दिल्ली में मानसून ने दस्तक भी दे दी है। शनिवार शाम की बारिश से कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल होने की भी खबर है।

