Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को दिल्ली में बधाई देने उमड़े लोग

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के बाद वह दिल्ली पहुंचे। कोविंद दिल्ली के बिहार निवास में ठहरे हुए है जहां उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

नई दिल्ली: एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बधाई देने के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं।

दिल्ली के बिहार निवास में कोविंद इस समय ठहरे हुए हैं। जो इनका एक तरह से अस्थायी निवास बना हुआ है। इनकी उम्मीदवारी को लेकर लोग खुश हैं और सुबह से ही उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें उनके शुभचिंतक, भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कोविंद की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोविंद की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए बिहार निवास पर भारी मात्रा में सुरक्षा बल किये गये हैं। 

Exit mobile version