Site icon Hindi Dynamite News

राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है। उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को इसकी घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

नई दिल्ली: राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है। उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

नायडू ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर कहा कि राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि नवगठित पैनल में भुवनेश्वर कालिता, इंदुबाला गोस्वामी, एल हनुमंतैया, तिरूचि शिवा, वी विजय साई रेड्डी और सस्मित पात्रा को शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विजय साई रेड्डी और सस्मित पात्रा ने आज ही अपने दूसरे कार्यकाल के लिए उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।

वाईएसआर कांग्रेस सदस्य विजय साई रेड्डी ने तेलुगू में शपथ ली जबकि बीजू जनता दल (बीजद) के सस्मित पात्रा ने ओडिया में शपथ ली।(भाषा)

Exit mobile version