नई दिल्ली: राजधानी के करोल बाग में सोमवार को धारा एनजीओ और Aspire IAS कोचिंग ने साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को जहां रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया वहीं बड़ी संख्या में युवाओं ने इस शिविर में रक्त दान भी किया।
शिविर के आयोजकों और मेडिकल स्टाफ ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए बताया उनका मकसद लोगों को रक्त दान के लिये प्रेरित करना है, ताकि किसी की जान को बचाई जा सके।उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर कोई भी शख्स रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है और ना ही इससे किसी भी तरह की बीमारी होने का खतरा होता हैं।
Aspire IAS कोचिंग के डायरेक्टर ने आयोजन को लेकर बात करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को ऐसी मुहीम में आगे लाना है और युवाओं को यह संदेश देना है कि समाज के प्रति उनकी भी कुछ जिम्मेदारी है।
