नई दिल्ली: नौसेना, एनसीबी ने 1,200 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया

देश के पश्चिमी समुद्री तट पर करीब 1,200 करोड़ रुपये मूल्य का 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया और एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: देश के पश्चिमी समुद्री तट पर करीब 1,200 करोड़ रुपये मूल्य का 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया और एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी ने इसे देश में ‘मेथमफेटामाइन’ की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती करार दिया है।

एनसीबी के बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ की खेप के साथ एक मुख्य जहाज ने पाकिस्तान और ईरान के समीप स्थित मकरान समुद्र तट से यात्रा शुरू की थी।

मुख्य जहाज की यात्रा के दौरान विभिन्न नौकाओं को मादक पदार्थ वितरित किया जाता है।

बयान में कहा गया कि नौसेना द्वारा मेथमफेटामाइन की 134 बोरियां, एक पाकिस्तानी नागरिक, पकड़ी गई नौका और जहाज से बचाई गई कुछ अन्य वस्तुओं को केरल के कोच्चि समुद्री तट पर मट्टनचेरी घाट लाया गया और इन्हें एनसीबी को सौंप दिया गया।

एनसीबी ने जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शुरुआती विश्लेषण से पता चला है कि सभी बोरियों में अत्यधिक शुद्धता वाला मेथमफेटामाइन है।

एनसीबी ने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की सटीक मात्रा का अभी आकलन नहीं किया गया है, लेकिन इसके करीब 2,500 किलोग्राम होने का अनुमान है।

 

Published : 
  • 13 May 2023, 7:59 PM IST

No related posts found.