Site icon Hindi Dynamite News

मदर्स डे पर दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह का महिलाओं को शानदार तोहफा

दिल्ली चिड़ियाघर को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने में जुटी दिल्ली चिड़ियाघर की पहली महिला निदेशक रेनू सिंह ने रविवार को मदर्स डे के मौके पर छोटे बच्चों के साथ चिड़ियाघर घूमने आने वाली महिलाओं को एक शानदार गिफ्ट दिया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मदर्स डे पर दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह का महिलाओं को शानदार तोहफा

नई दिल्ली: मदर्स डे के मौके पर दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह ने बच्चों (इनफेंट्स) के साथ चिड़ियाघर घूमने आने वाली माओं को एक शानदार गिफ्ट दिया है। महिलाओं की सुविधाओं में इजाफा करते हुए रेणू सिंह ने आज चिड़ियाघर में बेबी फीडिंग केबिन का शुभारंभ किया। इस केबिन के अंदर बैठकर कोई भी मां अब अपने बच्चे को आराम से दूध पिला सकेगी।

 

दिल्ली चिड़ियाघर में बेबी फीडिंग केबिन को सफेद बाघ (व्हाइट टाइगर) के बाड़े के सामने बनाया गया है, जो एक शानदार और मनमोहक लोकेशन है। इस मौके पर निदेशक रेणू सिंह समेत चिड़ियाघर के स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। 

बेबी फीडिंग केबिन में एक बच्ची के साथ रेणू सिंह 

 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में रेनू सिंह ने कहा कि चिड़ियाघर में मदर्स डे के मौके पर बेबी फीडिंग केबिन का शुभारंभ एक मील का पत्थर है। इससे दूध पीने वाले बच्चों के साथ चिड़ियाघर आने वाली माओं के लिये अब कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली चिड़ियाघर को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस कड़ी में अब तक कई काम किये जा चुके और अगले कुछ महीनों में पर्यटकों को यहां अन्य कई नई औऱ अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।  

Exit mobile version