Site icon Hindi Dynamite News

Women’s Reservation Bill: ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण के इतिहास में नया अध्याय, जानिये किसने कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने की सराहना करते हुए कहा कि यह देश में न्यायसंगत और लिंग-समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Women’s Reservation Bill: ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ महिला सशक्तिकरण के इतिहास में नया अध्याय, जानिये किसने कही ये बात

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होने की सराहना करते हुए कहा कि यह देश में न्यायसंगत और लिंग-समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा कि यह देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की शक्ति का उपयोग करेगा।

केन्द्रीय मंत्री शाह ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीट का आरक्षण सुनिश्चित करने वाला विधेयक महिला सशक्तिकरण के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा।

उन्होंने कहा, यह कानूनों और नीतियों को अधिक लैंगिक-समावेशी और प्रभावी बनाकर देश के संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करेगा।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘आज लोकसभा में पारित हुए महिला आरक्षण विधेयक के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इसने हमारे देश में राजनीतिक विमर्श को बदल दिया है।’’

शाह ने कहा कि सदियों से भारत में महिलाओं ने अपनी देखभाल, करुणा और निस्वार्थ योगदान से व्यक्तियों, परिवारों, समाज और अर्थव्यवस्था को आकार दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘नया विधेयक हमारे राष्ट्र की नियति को आकार देने में उनकी शक्ति का उपयोग करेगा।’’

गृह मंत्री ने कहा कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है क्योंकि लोकसभा ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परिकल्पित विधेयक न केवल महिला सशक्तिकरण के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा, बल्कि हमारे देश में न्यायसंगत और लिंग-समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगा।’’

शाह ने कहा कि यह एक बार फिर महिलाओं के नेतृत्व वाले शासन के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

Exit mobile version