Site icon Hindi Dynamite News

एनटीपीसी और जीई गैस पावर के बीच समझौता, बिजली उत्पादन में करेंगे ये नये सुधार

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन इकाई एनटीपीसी लिमिटेड और जीई गैस पावर ने देश में बिजली उत्पादन को डीकार्बनाइज करने के लिए अत्याधुनिक बिजली तकनीक को अपनाने के अपने प्रयासों में एक समझौता किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनटीपीसी और जीई गैस पावर के बीच समझौता, बिजली उत्पादन में करेंगे ये नये सुधार

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन इकाई एनटीपीसी लिमिटेड और जीई गैस पावर ने देश में बिजली उत्पादन को डीकार्बनाइज करने के लिए अत्याधुनिक बिजली तकनीक को अपनाने के अपने प्रयासों में एक समझौता किया है।

यह भी पढ़ें: एनटीपीसी में दिहाड़ी मजदूर की ऊचांई से गिरकर दर्दनाक मौत

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यह समझौता गुजरात में एनटीपीसी के कवास कंबाइंड-साइकिल गैस विद्युत संयंत्र में स्थापित जीई के 9ई गैस टर्बाइन्स में प्राकृतिक गैस के साथ मिश्रित हाइड्रोजन (एच2) की को-फायरिंग की संभावना का प्रदर्शन करने के लिए किया गया है,

यह भी पढ़ें: NTPC ने रचा एक और इतिहास, देश की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन kf/e शुरू

जिसमें दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से कवास गैस पावर प्लांट से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने और देश में एनटीपीसी की स्थापित इकाइयों में बड़े पैमाने पर क्रियान्वयन के तरीके तलाश करेगी। (वार्ता)

Exit mobile version