Site icon Hindi Dynamite News

विवादों में घिरे राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

विवादों में घिरे दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विवादों में घिरे राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: विजयादशमी के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद विवादों से घिरे दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज केजरीवाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। बौद्ध महासभा में हिंदू देव-देवताओं को नहीं मानने की शपथ लेने के बाद वे भाजपा, हिंदू संगठनों समेत विपक्षी दलों के निशाने पर थे। केजरीवाल से राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करने की मांग की जा रही थी।

आम्बेडकर भवन में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ लेने और दिलाने वाले राजेंद्र पाल गौतम पर बीजेपी लगातार हमलावर थी। उनके खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बीती रात हिंदू संगठनों ने उनके आवास के बाहर भगवा झंडा लगाकर प्रदर्शन किया। उनके आवास के बाहर हिंदू संगठनों ने भगवा झंडा लगाया और जमकर नारेबाजी की। 

Exit mobile version