Site icon Hindi Dynamite News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- अंगदान हमारी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा

डॉ मनसुख मांडविया ने अंगदान को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘जनभागीदारी’ पर जोर देते हुए कहा है कि अंग दान का मुद्दा हमारी आम सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- अंगदान हमारी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने अंगदान को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘जनभागीदारी’ पर जोर देते हुए कहा है कि अंग दान का मुद्दा हमारी आम सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा फतेही से पूछताछ की

 मांडविया ने शनिवार को यहां ‘स्वस्थ सबल भारत’ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा में है कि हम न केवल अपने बल्कि दूसरों के लाभ के बारे में सोचते हैं और अंग दान का मुद्दा इस तरह की दृष्टि से जटिल रूप से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: बीमार पद्म श्री पुरस्कार विजेता कमला पुजारी का अस्पताल में नृत्य करने का वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, दधीचि दान समिति के संरक्षक आलोक कुमार‌ एवं अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सहजानंद और राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के अध्यक्ष डॉ रजनीश सहाय उपस्थित थे।(वार्ता)

Exit mobile version