Delhi AIIMS: एम. श्रीनिवास दिल्ली एम्स के निदेशक नियुक्त, जानिये उनके बारे में

हैदराबाद में स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन एम. श्रीनिवास को दिल्ली स्थित एम्स (आखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2022, 5:26 PM IST

नयी दिल्ली: हैदराबाद में स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन एम. श्रीनिवास को दिल्ली स्थित एम्स (आखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

विभाग द्वारा नौ सितंबर का जारी आदश मे कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नयी दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के रूप मे डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

आदेश के अनुसार,‘‘यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से पांच वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है।’’

उसमे कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के पद पर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को कार्य विस्तार पुरानी तारीख, 25 मार्च, 2022 से प्रभावी है जो छह महीने या अगले निदेशक की नियुक्ति तक, जो भी पहले हो प्रभावी रहेगी।’

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी, कई जगहों पर जलभऱाव, यातायात प्रभावित

एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर गुलेरिया के कार्यकाल में दोबारा हुआ विस्तार 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ताओं को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मिली ये हिदायत

डॉक्टर श्रीनिवास 2016 मे हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जाने से पहले एम्स, दिल्ली में पेडियाट्रिक सर्जरी (बच्चों की सर्जरी) विभाग में प्रोफेसर थे। (भाषा)

Published : 
  • 23 September 2022, 5:26 PM IST

No related posts found.