Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सफर अवार्ड 2017 का आोजन किया गया। इसमें विभिन्न पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: कान्स्टिट्यूशन क्लब में सफर अवार्ड 2017 का आयोजन किया गया। इसमें कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बालीवुड से जुड़े कई लोगों को भी सम्मानित किया गया।

आयोजक/पत्रकार इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि सफर अवार्ड का उद्देश्य हर उस व्यक्ति को सम्मानित करना है जिसने अपने जीवन में कड़ा परिश्रम करके समाज में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। चाहे वो पत्रकार हो या सामाजिक या राजनीतिज्ञ। इस अवार्ड की विशेषता यही है कि उस व्यक्ति के जीवन के उतार-चढ़ाव के सफर को इस अवार्ड के रूप में उनकी यादों से ही उन्हें सम्मानित किया जाये। 

समारोह का दृश्य

ये मेहमान कार्यक्रम में हुए शामिल

कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाईटलर, पूर्व सांसद राशिद अल्वी, योग गुरु अर्चना दीदी, विश्व प्रसिद्ध कत्थक डांसर पुलिकत मिश्रा, बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अरुण बख्शी, मुस्लिम युवा आतंकवाद विरोधी समिति के चेयरमैन हाजी मो. शकील सैफी, इनकम टैक्स कमिश्नर आईआरएस श्रीमती प्रीता हरित, एनडीएमसी उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इन पत्रकारों का हुआ सम्मान

सम्मान समरोह में  मीडिया क्षेत्र से आज तक से पंकज जैन, एबीपी न्यूज से जैनेन्द्र, ईटीवी से रचना उपाध्याय, डीडी न्यूज़ से गिरीश निशाना, ए2जेड से अली अब्बास नकवी, जेके न्यूज से ताबिश कमाल, प्राइम न्यूज़ से मुबाशिर, मुंसिफ टीवी से जागृति, जी मीडिया से आशीष माहेश्वरी, अफसर आलम, वरिष्ठ पत्रकार मारूफ रज़ा, इंडिया न्यूज से निसार सिद्दीकी, मुस्तकी हुसैन, सुदर्शन टीवी से रंजना शर्मा, जनता टीवी से अभिषेक, लखविंदर, नेशनल वॉइस न्यूज से अंकित, वीर अर्जुन से विजय शर्मा, नवोदय  टाईम्स से शम्स आलम, पंजाब केसरी से वसीम सरवर, इंकलाब से अंजुम जाफरी, अखबारे मशरिक़ से मनोज टंडन, अनवर जाफरी, अपनी दिल्ली से योगराज शर्मा, राष्ट्रिय सहारा से गुफरान अफरीदी, हरी भूमि से धर्मेंदर डागर, सीनियर पत्रकार अंजली भाटिया, आल इण्डिया रेडियो से यूके मन्ना, फहीम, अनिल अत्तरी, शिवेंद्र अमिताभ, हर्षित मिश्रा, राजेन्द्र स्वामी, दीपक दहिया, नीरज शर्मा, दीपक शर्मा, अमान हाशमी, वाजिद अली,निशा गौतम देहरादून, राजेश खन्ना, परवीन अर्शी, विनीत कुमार शर्मा, सुमित भोजगी, बीआर मौर्य, कमल कंसल, पीएन श्रीवास्तव, नसीम अहमद, योगेश कश्यप, पवन कश्यप, शगुफ्ता शिरीन रायपुर का सम्मान हुआ।

इनका भी हुआ सम्मान

सामाजिक एवं बालीवुड क्षेत्र से डायरेक्टर राकेश सावंत, एफ एम रेडियो फीवर 104 के आरजे राहुल माकिन, लवकेश वर्मा, एम टीवी फेम मिआ लाकरा, अभिनेता संजय पराशर, शिवा कुमार, मॉडल प्रीती वोहरा, मनप्रीत कौर, सोनिया खान, फैशन डिजाईनर अमित आहूजा, दीपक त्रिमूर्ति, मिसेस इंडिया बबिता चौधरी, एंकर संतोष टंडन को भी सम्मानित किया गया। ⁠⁠⁠⁠

Exit mobile version