Site icon Hindi Dynamite News

Jahangirpuri Violence: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहांगीरपुरी हिंसा का मामला, NIA से जांच कराने समेत उठी ये मांग

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jahangirpuri Violence: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहांगीरपुरी हिंसा का मामला, NIA से जांच कराने समेत उठी ये मांग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस हिंसा और उपद्रव को लेकर देश की शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की गई है। इसके लिये मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखा गया है और एनआईए से मामले की जांच की मांग की गई है। कोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा की जांच के लिए कमेटी गठित करने की भी मांग उठाई गई है।

याचिकाकर्ता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को एक पत्र लिखकर मामले का स्वत: संज्ञान लेकर कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। साथ ही हिंसा की निष्पक्ष जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का आग्रह भी किया गया है।

अधिवक्ता अमृतपाल सिंह खालसा ने अपनी याचिका में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में दंगे रोकने में विफल रहने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। पुलिस की छवि कमजोर हुई है और लोगों का उस पर विश्वास कम हुआ है। 

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच पक्षपाती और दंगों की तैयारी करने वालों को सीधे तौर पर बचाने वाली रही है। वकील ने कहा कि ऐसा दूसरी बार है जब राजधानी में दंगे हुए हैं। इस बार भी केवल अल्पसंख्यकों को ही निशाना बनाया जाएगा। 
 

 

Exit mobile version