Site icon Hindi Dynamite News

सरकार ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी का किया समर्थन, जानिये ये बड़े अपडेट

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल के आखिर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकार ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी का किया समर्थन, जानिये ये बड़े अपडेट

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल के आखिर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है।

यह टूर्नामेंट 11 से 30 अक्टूबर तक तीन शहरों भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने कहा, ‘‘हम सरकार के समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं।

अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में युवा मामले और खेल मंत्रालय इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर सक्रिय रहा है और केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह कदम उसी सकारात्मक भावना को दिखाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने सभी हितधारकों से मिली सहायता और प्रोत्साहन से हम निश्चित रूप से एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। (भाषा)

Exit mobile version