Fire in Jamia: जामिया नगर के पार्किंग में लगी भीषण आग, जलकर स्वाह हुए कई वाहन

जामियानगर में बुधवार को पार्किंग क्षेत्र में आग लग गयी जिससे अनेक वाहन जल कर राख हो गये।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2022, 5:33 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के जामियानगर में बुधवार को पार्किंग क्षेत्र में आग लग गयी जिससे अनेक वाहन जल कर राख हो गये।दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

डीएफएस ने बताया कि आग लगने के संबंध किसी ने सूचना दी कि मेन तिकोना पार्क की मेट्रो पार्किंग में आग गयी है। इस सूचना के बाद 11 अग्निशामक वाहन मौके पर भेजे गये।उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम दस कारे ,एक मोटर साइकिल ,दो स्कूटी के साथ साथ 30 नये ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा जल गये।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और उसे ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि जामिया नगर के मेट्रो पार्किँग इलाके में आग लग गयी थी। इस आग की चपेट में वहां खड़े कई वाहन आ गये। अब आग पर काबू कर लिया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 8 June 2022, 5:33 PM IST

No related posts found.