Site icon Hindi Dynamite News

Cricket: भारतीय टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं कोच पैडी अपटन

मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अल्पकालिक अनुबंध के लिए भारतीय टीम से फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cricket: भारतीय टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं कोच पैडी अपटन

नयी दिल्ली:  मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटप इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अल्पकालिक अनुबंध के लिए भारतीय टीम से फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं।

विश्व कप 2011 की चैंपियन भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल रहे अपटन वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। वह आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे।

अपटन ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय टीम में वापसी तथा लंबे समय तक मेरे साथी रहे, मेरे दोस्त और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राजस्थान रॉयल्स का आभार जिसके साथ हम दोनों साथ में रहे थे।’’

अपटन को पहली बार पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम से जुड़ा था जब उन्होंने 2008 में सीनियर राष्ट्रीय टीम का जिम्मा संभाला था। इन दोनों ने 2011 तक सफल जोड़ी बनाई थी। इसके बाद अपटन विभिन्न आईपीएल टीमों से जुड़े रहे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ के साथ काम किया था।

इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘यह व्यवस्था अल्पकालिक अवधि के लिए की गई है जो चार महीने तक चलेगी। (भाषा)

Exit mobile version