Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने भेजा समन, 31 को पेश होने का आदेश, जानिये पूरा मामला

मनी लान्ड्रिंग से जुड़े मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2022, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजकर पूछताछ के लिये दिल्ली बुलाया है। अब्दुल्ला के यह समन मनी लान्ड्रिंग से जुड़े मामले में दिया गया है। ईडी ने अब्दुल्ला 31 मई को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया है। 

जानाकारी के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में यह समन जारी किया है। अब्दुल्ला पर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में पद के दुरुपयोग औक आर्थिक अनियमितताओं के आरोप हैं। 

फारूक अब्दुल्ला को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी के राजधानी दिल्ली स्थित मुख्यालय में 31 मई को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।

बता दें कि इससे पहले साल 2020 में ईडी अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। 
 

Published : 
  • 27 May 2022, 1:48 PM IST

No related posts found.