Site icon Hindi Dynamite News

Sonia Gandhi ED: सोनिया गांधी से आज फिर ED की पूछताछ, देश भर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी आज फिर से पूछताछ कर रही है। देश भर में कांग्रसियों द्वारा सोनिया गांधी के साथ ईडी की इस पूछताछ का विरोद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonia Gandhi ED: सोनिया गांधी से आज फिर ED की पूछताछ, देश भर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के दफ्तर पहुंच चुकी है।

सोनिया गांधी ED के दफ्तर में अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सुबह 11 बजे पहुंचीं। 

देश भर में कांग्रसियों द्वारा सोनिया गांधी के साथ ईडी की इस पूछताछ का विरोद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है। देश के अलग-अलग जगहों से कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन की खबर आ रही है। बुधवार को मुंबई में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने की कोशिश की।

बता दें कि, सोनिया गांधी से अभी तक आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए।

ऐसी संभावना है कि ED  द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को सोनिया गांधी से पूछताछ खत्म हो सकती है।

यह पूछताछ समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ और ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूछताछ के सत्र किए जा रहे हैं और इसे ऑडियो-वीडियो माध्यम से रिकॉर्ड किया जा रहा है।

कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध तथा उत्पीड़न’’ करार दिया है।

Exit mobile version