Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, हिरनकी बांध से नत्थूपुरा तक होगा नाले का निर्माण

दिल्ली सरकार हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच नाले का निर्माण करवाएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, हिरनकी बांध से नत्थूपुरा तक होगा नाले का निर्माण

नयी दिल्ली:  दिल्ली सरकार हिरनकी बांध से नत्थूपुरा के बीच नाले का निर्माण करवाएगी जिससे बरसात के दिनों में बुराड़ी रोड पर होने वाले जलजमाव को खत्म करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को 4.95 करोड़ रुपये की लागत की इस परियोजना को मंजूरी दी| उन्होंने कहा कि बुराड़ी रोड पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है तथा बुराड़ी रोड बहुत-सी कॉलोनियां के लिए मुख्य मार्ग का काम करता है|

इस नाले के निर्माण के बाद वहां जलजमाव की समस्या नहीं होगी व स्थानीय लोगों को मानसून के समय जलजमाव के कारण लगने वाले ट्रैफिक से राहत मिलेगी|श्री सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है| उन्होंने कहा कि बुराड़ी रोड पर जलनिकासी का कोई स्थाई बंदोबस्त न होने के कारण मानसून के दौरान रोड पर आवाजाही करने वाले व स्थानीय कॉलोनियों में रहने वाले लोगों काफी समस्या का सामना करना पड़ता है|

इस समस्या का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को इस पर त्वरित संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उपमुख्यमंत्री द्वारा उन्हें नाले के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही में कोई समस्या न आए|  (वार्ता)

Exit mobile version